अपनेआप जमीन से निकले हैं इस मंदिर के शिवलिंग, हर साल बढ़ जाता है इनका आकार

By: Ankur Fri, 22 July 2022 10:24:56

अपनेआप जमीन से निकले हैं इस मंदिर के शिवलिंग, हर साल बढ़ जाता है इनका आकार

सावन के इस पवित्र महीने में हर तरफ शिव के जयकारे सुनाई दे रहे हैं। भक्तगण मंदिरों में जाकर शिवलिंग का अभिषेक कर रहे हैं। देशभर में शिव के अनेकों मंदिर हैं। लेकिन इनमें से कुछ ऐसे हैं जो अपने अनोखेपन या चमत्कार के लिए जाने जाते हैं। ऐसे ही एक अनोखे मंदिर की आज हम बात करने जा रहे हैं जहां शिवलिंग अपनेआप जमीन में से निकले हैं और इनका आकार हर साल बढ़ता ही जा रहा हैं। हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में स्थित सिंघमहेश्वर महादेव मंदिर की। दूर दूर तक इस मंदिर के चमत्कारों की ख्याति फैली हुई है। यहां तमाम भक्त महादेव और माता पार्वती के दर्शन करने और चंदन के पेड़ देखने के लिए आते हैं। यहां के महंत का मानना है कि मंदिर में उगने वाले सभी चंदन के पेड़ सिंघमहेश्वर बाबा के आशीर्वाद से इस क्षेत्र में लहरा रहे हैं।

सिंघमहेश्वर महादेव मंदिर हमीरपुर जिला मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर दूर यमुना नदी के किनारे स्थित है। इस मंदिर में दो शिवलिंग हैं। एक शिव का और पार्वती का शिवलिंग कहलाता है। यहां स्थित शिवलिंग को पाताली शिवलिंग कहा जाता है। इतिहासकार भवानी दीन की मानें तो इस धाम में मौजूद दोनों शिवलिंग गुप्तकालीन शिवलिंग हैं, जो जमीन से अपने आप निकले हैं और अमूल्य पत्थर के बने हुए हैं। इनकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि इन शिवलिंगों का आकार हर साल एक चावल के समान बढ़ जाता है।

मंदिर के महंत भरत दास के अनुसार यहां उनके गुरु नारायणदास ने करीब 40 वर्ष पहले चंदन का एक पेड़ लगाया था। उसके बाद से यहां चंदन के पेड़ उगने का सिलसिला शुरू हो गया, जो आज भी कायम है। आज इस मंदिर के क्षेत्र में करीब आधा सैकड़ा चंदन के पेड़ उग चुके हैं। इसी चंदन से यहां महादेव और माता पार्वती शृंगार किया जाता है। कहा जाता है कि इस मंदिर के आसपास इस समय करीब आधा सैंकड़ा चंदन के पेड़ हैं। ये पेड़ अपने आप कब और कैसे उगते हैं, इसके बारे में किसी को खबर तक नहीं होती। जब ये पेड़ बड़े हो जाते हैं, तब इन पेड़ों का पता चल पाता है।

सिंघमहेश्वर महादेव मंदिर को लेकर एक कहानी भी प्रचलित है। इस कहानी के मुताबिक कहा जाता कि यहां यमुना नदी की बाढ़ के चलते कुछ साधुओं ने इन शिवलिंगों को दूसरे स्थान में स्थापित करने के बारे में सोचा था। इसके लिए खुदाई भी शुरू की गई। कई मीटर की खुदाई के बाद भी जब शिवलिंगों का अंत नहीं मिला तो साधुओं और ग्रामीणों ने हार मान ली। इसके बाद उसी स्थान पर शिवलिंगों का पूजन किया जाने लगा और मंदिर का नए सिरे से निर्माण कराया गया। कहा जाता है कि इस मंदिर में यदि सच्चे मन से कुछ भी मांगा जाए, तो मुराद जरूर पूरी होती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com